IND vs ENG: ODI सीरीज में धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अचानक बदली गई टीम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में T20I सीरीज खेली गई। 5 मैचों की इस T20I सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की। इस सीरीज के बाद अब दोनों टीमों का वनडे सीरीज में आमना-सामना होगा, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपने स्क्वॉड का बहुत दिन पहले ही ऐलान कर दिया था लेकिन अब पहले वनडे मैच से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, वनडे सीरीज का 6 फरवरी से आगाज होगा। नागपुर में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैच से 2 दिन पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड में धाकड़ गेंदबाज की एंट्री हो गई है। T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले धाकड़ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया है। 5 मैचों की T20I सीरीज में वरुण सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे।
No comments yet. Be the first to comment!