कर्नाटक की 14 साल की तैराक देसिंघु का दबदबा कायम, नेशनल गेम्स में बनाया नया रिकॉर्ड

04 Feb 2025
 257  15
कर्नाटक की 14 साल की तैराक देसिंघु का दबदबा कायम, नेशनल गेम्स में बनाया नया रिकॉर्ड
कर्नाटक की 14 साल की तैराक देसिंघु का दबदबा कायम, नेशनल गेम्स में बनाया नया रिकॉर्ड

कर्नाटक के तैराक श्रीहरि नटराज और धीनिधि देसिंघु ने 38वें नेशनल गेम्स में 3 फरवरी को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में अपने-अपने सातवें गोल्ड मेडल के साथ दबदबा मजबूत किया। दोनों तैराक इन खेलों के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी बनने की राह पर हैं। चौदह साल की देसिंधु ने महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में चार मिनट और 24.60 सेकंड के समय के साथ इन खेलों का नया रिकॉर्ड कायम करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने इसके बाद नटराज और दो अन्य तैराकों के साथ चार गुणा 100 मीटर मिश्रित फ्रीस्टाइल स्पर्धा में तीन मिनट और 41.03 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता। टीम के अन्य दो सदस्य आकाश मणि और नीना वेंकटेश थे। देसिंघु की तरह पेरिस ओलंपियन 24 वर्षीय नटराज ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 26.09 सेकंड के समय के साथ दिन का अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता।

What's Your Reaction?