FIFA भी बना अभिषेक शर्मा का फैन, सोशल मीडिया पर किया खास पोस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 के अंतर से अपने नाम किया। भारत की ओर से इस सीरीज में अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में तो शानदार शतक भी जड़ा। जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 135 रनों की शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में मिली जीत के पीछे उनके शतक का रोल काफी अहम रहा है। अभिषेक शर्मा की पारी देख हर कोई फैन बन गया है। यहां तक कि फुटबॉल की सबसे बड़ी गवर्निंग बॉडी FIFA तक ने उनकी इस पारी की सराहना की है।
No comments yet. Be the first to comment!